पाटन। प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 में ग्राम पंचायत देवादा से एक भी हितग्राही का चयन नहीं होने से पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों में में काफी आक्रोश है। इस विषय पर जानकारी देते हुए सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा ने कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत देवादा में भारत सरकार द्वारा आवास सूची 2024 जारी होने पर ग्राम से एक भी हितग्राही का चयन नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत के आवास प्लस की सूची में 191 हितग्राहियों का नाम दर्ज है। परंतु 2024 में ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जारी सूची में एक भी हितग्राही का चयन नहीं हुआ है। जिसके चलते हितग्राही कार्यालय ग्राम पंचायत देवादा में जानकारी हेतु आते हैं। शासन द्वारा ग्राम पंचायतो को कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस कारण असमंजस की स्थिति बन जाता हैं। कलेक्टर से निवेदन किया है कि हितग्राही एवं ग्राम के सरपंच को उचित मार्गदर्शन दे जिससे कि पंचायत में आने वाले हितग्राहियों को मार्गदर्शन दिया जा सके।
सरपंच उर्वशी वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत देवादा में एक भी आवास नहीं मिला है ।पर जगह जगह 18 लाख आवास का बोर्ड लगा दिए है जिसके चलते गांव में आक्रोश है आज कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द आवास का राशि करने की मांग किए हैं।
