अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815 :
मुंगेली । राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में लापरवाही, अतिथियों के इंतजार में चिलचिलाती धूप में बैठे खिलाड़ी, 11 बजे से हो जाना था कार्यक्रम का शुभारंभ, बदइंतजामी की वजह से धूप में परेशान हो रहे खिलाड़ी, चश्मा लगाए मंच पर बैठे नेताओ को नही दिखाई दे रहा खिलाड़ियों की परेशानी, शिक्षा विभाग की लापरवाही से पालकों में आक्रोश है।