पाटन। जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ बजरंग कुमार दुबे ने पाटन ब्लॉक के आवास मित्र पुष्पराज वर्मा की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है। काम में लापरवाही के कारण पुष्पराज को पहले भी दो बार शोकॉज दिया गया था। बावजूद उसने अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से नहीं किया। जनपद पंचायत के सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर दुबे ने पुष्पराज की सेवा समाप्त कर दी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भारत सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। आवासों की मॉनिटरिंग एवं आवास निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराए जाने योजना अंतर्गत आवास मित्रों की नियुक्ति की गई है।
