सीएम के ओ एस डी आशीष वर्मा  से मिले अम्लेश्वर पालिका के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बतौर अतिथि आमंत्रित किया


पाटन। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने आज अपने मनोनयन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भिलाई 3 पहुंचे।  उन्होंने वहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओ एस डी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर से मुलाकात किया । साथ ही जल्द ही नए नियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण कराने का जानकारी भी दी और इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने आमंत्रण पत्र भी ओएसडी आशीष वर्मा को सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के मनोनीत अध्यक्ष सुश्री नंदनी पठारी, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू,उपाध्यक्ष उमेश साहू , सदस्य धर्मेंद्र साहू सहित अन्य सदस्यों ने जाकर के ओ एस डी से मुलाकात किया । मनोनयन के लिए सभी ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। इसके साथ ही अमलेश्वर के विकास में सभी ने एकजुटता चलकर विकास करने का संकल्प को दोहराया।  इस अवसर पर आशीष वर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई भी दी और साथ ही एक साथ मिलजुल कर अमलेश्वर पालिका का विकास पथ पर आगे ले जाने  की  अपील भी किया।