साइबर अपराधों से बचने नई पहल, साइबर प्रहरी ग्रुप द्वारा विनायकपुर स्कूल प्रांगण में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंडा। दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के अंडा थाना क्षेत्र में अपराधों से बचने ग्रामीणों में जनजागरुकता बढाने सहित कानून की जानकारी देने थाना पुलिस अंडा लगातार स्कूल, कॉलेज में लगातार साइबर अपराधों से बचने नई पहल करते हुए साइबर प्रहरी ग्रुप शा उ मा शाला विनायकपुर स्कूल प्रांगण में साइबर प्रहरी में स्मार्ट फोन से व्हाटसअप ग्रुप हजारों व्यक्ति जुड़कर साइबर अपराधों पर नई सूचना व सचेत, साइबर ठगी से बचने आमजनों को जागरुक कर रही है।

इसकी मानिंर्टरग कन्ट्रोल पांइट से होती है। युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचने व गांव में अपराधों को कम करने सटीक जानकारी देते हुए थाना अंडा ए एस आई तुलसी राम साहू ने बताया कि घर में नगदी व कीमती गहनों को न रखे, नगदी हमेशा बैकों में रखें, घरों में अनजान व्यक्ति, घुमन्तु, फेरी से समान लेना बंद करें। आज के वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास के फेर में बिल्कुल न पड़े। संदेह होने पर तुंरत पुलिस व साइबर फ्राड होने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं. 1930 कॉल करें।

अपना बैंक एकाउण्ट नंबर, पासवर्ड आदि किसी को न बताएं। इंटरनेट बैंकिंग ट्राजेक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक जगह, कैफे, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़ भाड़ स्थान में नहीं करें। एटीएम पिन कोड को लिखकर न रखे।अंडा थाना प्रभारी डा. भानुप्रताप साव ने बताया कि थाना क्षेत्र अंडा के पूरे 19 गांव में पुलिस टीम जागरुक कर अच्छी पहल कर रही है। वहीं पुलिस की तिरछी नजर 112 व पुलिस गश्त होने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई।

इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य मंजीत सिंह राजपूत, शिक्षक भातेंद्र गंगराले, सरस्वती उमरे,रोहित देशमुख,देवश्री साहू,शैलेन्द्र साहू,मालती साहू,पूर्णिमा कोशले,ममता तिवारी उषा ठाकुर,लीना जोशी,मीनाक्षी नेताम,प्रेमलता योगी देवांगन गुलशन चंद्राकर,संकुल समन्वयक किशोर दिल्लीवार, दीपमाला यादव,तरुण साहू एवं सभी विद्यार्थियों उपस्थित रहे।