नए एसडीएम ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, हितग्रहीमुलक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने दिए निर्देश, विभागीय कामकाज की ली जानकारी


पाटन पाटन अनुविभाग  के नए एसडीएम लवकेश ध्रुव ने आज विभागीय समीक्षा बैठक ली है। इस बैठक में पाटन ब्लॉक के सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम श्री ध्रुव ने स्पष्ट निर्देश दिए की सभी विभाग के अधिकारी यह ध्यान में रखे की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितकारी को मिले। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। इसके अलावा हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता से समय पर पूरा करें । साथ ही साथ सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया कि वह अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को जरूर देवे। 
एसडीएम कार्यालय के सभागार में आज एसडीएम पाटन लवकेश  ध्रुव ने विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक लिया।  श्री ध्रुव ने बारी-बारी से पाटन ब्लॉक के सभी विभाग के प्रमुखों से उनके विभाग में चल रहे कामकाज की जानकारी भी लिया। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा एवं पेयजल विषय पर विशेष दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही साथ महिला बाल विकास के अधिकारी से परियोजना में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र तथा इन केंद्रों  में आने वाले हितग्राही व बच्चों की जानकारी ली । इसके अलावा शिक्षा विभाग में स्कूलों की स्थिति ,शिक्षक की स्थिति के बारे में आवश्यक जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग में भी उन्होंने चिकित्सकों को समय पर अस्पताल आने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। इसके अलावा कृषि विभाग ,खाद्य विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारियों से जानकारी लिया ।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर निर्माण कार्यों, विकास कार्यों तथा हितग्राही मूलक योजनाओ की क्रियान्वयन की जानकारी लेते रहे। साथ ही साथ मॉनिटरिंग भी करते रहे जिससे कि कार्यों में कसावट आ सके। बैठक में ब्लॉक के विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।