जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने शाखा प्रबंधको की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

दुर्ग । राजेन्द्र साहू के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन भी बैंक के कार्यक्षेत्र जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के जनप्रतिनिधि एवं कृषकों द्वारा बधाई एवं शुभकामना देने बैंक में ताता लगा रहा। जिसके पश्चात प्रधान कार्यालय दुर्ग के समस्त कक्ष प्रमुखों एवं कर्मचारियों द्वारा क्रमशः राजेन्द्र साहू से भेंट कर अपना परिचय दिया।दुर्ग जिला के शाखा प्रबंधको की मासिक समीक्षा बैठक में सभी शाखा प्रबंधको द्वारा राजेन्द्र साहू का स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गयी। बैठक में साहू द्वारा शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया गया कि बैंक का उद्देश्य लाभ कमाने के साथ-साथ कृषकों की सेवा करना भी है। उन्होने छत्तीसगढ़ के 6 जिला सहकारी बैंको में दुर्ग जिला सहकारी बैंक को हमेशा अव्वल रखने हेतु भरसक प्रयास करने प्रोत्साहित किया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरुवा, बारी के अंतर्गत गोधन न्याय योजना की समीक्षा की एवं गोठान में उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट खाद का जल्द से जल्द वितरण हेतु निर्देश दिए व गोबर विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूह को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होने समर्थन मूल्य धान खरीदी की भी समीक्षा की जिसमें उन्होने लंबित किसानों के पंजीयन, रकबा सुधार जएवं धान बेचने वाले किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने निर्देशित किया तथा अल्पकालीन कृषि ऋण प्रतिशत ब्याज दर पर कृषकों को पात्रता एव मांग मांग अनुसार ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। साथ ही साहू ने कहा कि वह बैंक कार्य क्षेत्र अंतर्गत निरंतर प्रत्येक समितियों व धान उपार्जन केंद्रों का दौरा करेंगे बैठक में बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास वर्ग_1 अधिकारी एस .के .निवसरकर एस .पी. वाहने डी.बी. ठाकुर सत्येंद्र वैदे सहित जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।