ग्राम धौराभाठा के नवनिर्वाचित सरपंच पहुंचे सांसद निवास : विजय बघेल से लिया आशीर्वाद…सांसद ने दी सभी को बधाई


पाटन। ग्राम धौराभाठा के सरपंच और पंचों ने आज सांसद विजय बघेल से मुलाकात किए। सांसद ने सरपंच विनय चंद्राकर और पंचों को चुनाव में जीतने की बधाई दी। इस असवर पर
सरपंच विनय चंद्राकर, जसवंत साहू, दौलत साहू, चोवा राम साहू, नरेश साहू, एकानंद साहू, परमानंद ठाकुर, पंकज चंद्राकर, विवेक चंद्राकर, करण ठाकुर, राजेंद्र साहू, कुंदन साहू, सरवन साहू, अरुण साहू,संता ठाकुर, सोहन देवांगन,लीला साहू, गीता साहू, सीमा निर्मल, दुर्गा साहू, मोना साहू, देवकी साहू, दूरपत ठाकुर, फूलबाई साहू, निलेश ठाकुर, इंदर विश्वकर्मा, कौशल्या ठाकुर, रंजिता ठाकुर, सहित अन्य मौजूद रहे।