पाटन विधानसभा के नवनिर्वाचित युंका अध्यक्ष सुमित चंद्राकर ने कांग्रेस नेताओ से मिलकर जताया आभार

पाटन। पाटन विधानसभा युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित चंद्राकर व अन्य पदाधिकारी आज bhilai-3 स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेलके प्रति आभार व्यक्त किया। कैंप कार्यालय भिलाई 3 में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर से मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा भी किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधानसभा पाटन के अध्यक्ष सुमित चंद्राकर ने सहयोग के लिए सभी का आभार भी जताया साथ ही उन्होंने युवक कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए संकल्प लिया ।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।