झीट में शराब दुकान खुलने की खबर, ग्रामीणों में विरोध का स्वर शुरू, शराब दुकान खोलने नहीं दिया जाएगा


पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम झीट में शराब दुकान खोलने की खबर से लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने अब प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध भी करने लगा है। पूर्व जनपद सदस्य अंशु रजक ने बताया कि चुपके से अभी ग्राम झीट में शराब दुकान खोले जाने की सूचना मिल रही है। वैसे तो अभी तक किसी भी प्रकार का आबकारी विभाग से सूचना नहीं मिली है लेकिन शासन प्रशासन गुपचुप तरीके से जीत में शराब दुकान खोलने की तैयारी में है। वही अब ग्रामीण भी शराब दुकान का विरोध करना शुरू कर दिया है। झीट में अगर शराब दुकान खुलता तो हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। पूरा गांव वाले काम धंधा छोड़कर के शराब दुकान का विरोध करने के लिए आगे आएंगे।