निकुम कालेज के छात्र-छात्राओं ने सेंट थॉमस कालेज का किया शैक्षणिक भ्रमण

अंडा। स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम के वनस्पति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा ,भिलाई के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बीएससी द्वितीय वर्ष एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशालाओं का अवलोकन एवं भ्रमण कराया गया।

वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति बख्शी ने छात्र-छात्राओं एवं एस्कॉर्ट प्रोफेसर का स्वागत करते हुए वनस्पति शास्त्र विभाग की जानकारी दी। रसायन शास्त्र विभागा ध्यक्ष डॉ. जेम्स मैथ्यू डॉ. चंदा वर्मा,डॉ. अरविंद ने रसायन शास्त्र प्रयोगशाला का भ्रमण कराते हुए, उपलब्ध विभिन्न उपकरणों की संरचना कार्य प्रणाली का पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से वर्णन किया , उपकरणों को उपयोग करनें की जानकारी प्रदान की।

वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरुचि पारके, देवनारायण पटेल ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से वनस्पति शास्त्र प्रयोगशाला में उपलब्ध सभी उपकरणों की संरचना एवं सिद्धांत उपयोगिता को विस्तार से समझाते हुए, उपकरणों की कार्य प्रणाली को भी विस्तार से समझाया। अगले क्रम में बायोटेक्नोलॉजी प्रयोगशाला के भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. उज्जवला सुपे ने प्लांट टिश्यू कल्चर के मूलभूत सिद्धांत को समझाते हुए महाविद्यालय की रिसर्च लैबोरेट्री में किए जा रहे अनुसंधान कार्यों से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही उपकरणों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

सेंट थॉमस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम जी रॉयमोन ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में भी छात्रहित हेतु संसाधनों की साझेदारी की प्रतिबद्धता प्रकट की।सभी प्राध्यापको ने छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा की तैयारी एवं विषय को रुचिकर बनाए रखने हेतु सुझाव भी दिए गए। इस भ्रमण का आयोजन अन्नपूर्णा यादव असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति शास्त्र एवं डॉ. शिप्पी देवांगन असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन शास्त्र के मार्गदर्शन में किया गया। दोनों ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त विभागाध्यक्ष , प्राध्यापकगण को इस भ्रमण की अनुमति एवं सहयोग प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया।

अगले चरण में शासकीय उद्यानिकी रूआबांधा का भी भ्रमण किया गया। जिसमें वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी मुकेश वासनिक जी ने नर्सरी में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के पौधों की जानकारी प्रदान करते हुए, नए पौधे तैयार करने की विधि के बारे में छात्रों को अवगत कराया एवं वर्तमान समय में उद्यानिकी विषय की उपयोगिता पर भी चर्चा की।यह भ्रमण ग्रामीण छात्रों के न केवल अकादमिक विकास में अपितु उनके व्यक्तित्व विकास में भी उपयोगी साबित हुआ।भ्रमण से कुल 47 छात्र लाभान्वित हुए।