प्राथमिक शाला घुरावड़ के नौ विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन

नगरी,सिहावा, बेलरगांव।नगरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला घुरावड़ के नौ विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है । इसमें गोपीचंद वट्टी ,दीक्षांश कुमार पटेल, लोकमान्य शोरी, चित्रांशी नेताम, तनिश देवांगन, रोमिक्षा नेताम, मोक्ष साहू, युगांत कश्यप और हिमांशु यादव शामिल है।नवोदय परीक्षा की तैयारी शिक्षक पीलू राम निषाद,रूम लाल किरसान के मार्गदर्शन में कुशल शिक्षण कार्य योजना निर्माण कर सभी बच्चों को अतिरिक्त कक्ष संचालित कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। पिछले तीन वर्षों में इस विद्यालय के 18 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।बच्चों की इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक एम के सोरी, प्रधान पाठक विक्रांत ठाकुर,शिक्षक गंगा राम बांधे, झमेश पटेल, खेमलाल भंसारे, तीरथ राम यादव, गोदावरी साहू, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारीगण, सचिव थान सिंह देवांगन एवं ग्रामीण जनों ने हर्ष व्यक्त किया।