क्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन आयोजन की तैयारी में जुटे निषाद समाज, 200 लोगो ने किया श्रम दान, सामाजिक भवन परिसर को किया समतल

पाटन। ग्राम केसरा में निषाद भवन परिसर की साफ सफाई किया गया। समाज के महिला पुरुष मिलकर आज भवन परिसर की मिट्टी डालकर श्रम दान किया गया। समाज की ओर से 10 ट्रेक्टर लगाकर भवन परिसर में करीब 200 निषाद समाज के महिला पुरुष ने आज श्रम दान किया। जिसमें मिट्टी को फिलिग का काम साफ सफाई किया गया। आगामी दिनों में क्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन एक आयोजन होना है उसकी तैयारी पूरे जोरो पर है। जिसमे पाली अध्यक्ष डॉ ईश्वर प्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष संतोष निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष परमेस्वर निषाद , नंद निषाद, बिसनाथ निषाद ,प्रहलाद निषाद , युराज निषाद ,सन्तोष निषाद, बोधन निषाद, सुकदेव निषाद, विस्नु निषाद, राजेन्द निषाद ,बिसावहा निषाद , राजेश निषाद ,भुनेस्वर निषाद, कुलेस्वर निषाद, विक्रम निषाद ,थानसिंग निषाद ,बलि निषाद, जगननाथ निषाद, चेला निषाद, नेहरू निषाद , फेकन निषाद, सकून निषाद, सावित्री निषाद, यमनी निषाद , यशोदा निषाद, दुर्पती निषाद सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद थे।