महानदी एकेडमी स्कूल सिहावा के निश्चय लिमजा का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

मौर्यध्वज सेन
नगरी/ सिहावा, बेलरगांव। महानदी एकड़मी इंग्लिश मीडियम स्कूल सिहावा नगरी में पांचवीं के मेधावी छात्र निश्चय लिमजा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है छात्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है।ओर विघालय में पढ़ाई सहित सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से विघालय के साथ माता पिता वं बेलरगांव का नाम गौरवान्वित किया है। स्कूल संचालक वं शाला परिवार ने छात्र सहित उनके माता पिता हुमिंत कुमार लिमजा जनपद उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।