राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आनन-फानन में अव्यवस्थाओं किया जा रहा है।शुक्रवार को पण्डरिया जोन का खेल आत्मानंद स्कूल पंडरिया में प्रारम्भ हुआ।जिसमें 10 संकुल के प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए।शुक्रवार को प्राथमिक शाला का खेल रखा गया था तथा शनिवार को माध्यमिक शाला का रखा गया था।लेकिन पूर्व तैयारी नहीं होने के कारण प्राथमिक शालाओं के खेल ही सम्पन्न नहीं हो पाए।जिसे सोमवार को कराने का निर्णय लिया गया।जोन निर्धारण भी गलत ढंग से किये जाने के कारण छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।पूर्व में 20 संकुल में चार जोन बनाये जाते रहे हैं।किंतु ब्लाक में अब संकुलों की संख्या 38 हो गयी है जिसमे कम से कम 6 जोन बनाये की जरूरत थी।लेकिन 4 जोन ही बनाया गया है।किसके कारण बच्चों को 20 किलोमीटर से अधिक का सफर करना पड़ रहा है।इसी प्रकार खेल मैदान भी पेयजल के नाम पर एक टैंकर रख दी गई है,पीने के लिए गिलास तक मि व्यवस्था नहीं कि गई है।जोन स्तरीय खेल हो रहा है जिसमें 500 से अधिक बच्चे शामिल हो रहे हैं।
