पाटन। नवरात्र के समय से ठंड का दस्तक हो जाता था। लेकिन आज शरद पूर्णिमा का दिन भी सुबह और शाम काफी गर्मी देखने को मिली, दिन भर उमस, गर्मी के कारण एक लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। लोग बीमार हो रहे है। शासकीय अस्पताल पाटन में पिछले कुछ दिनों से ओपीडी में जांच कराने वालें मरीजों की संख्या में में इजाफा हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी और वायरल से पीड़ित आ रहे है। वही कुछ मरीज डिहाइड्रेशन की समस्या होने से इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। इसी तरह गर्मी बढ़ी और ठंड नदारत रहा तो समस्या और भी बढ़ सकती है।
अक्तूबर माह में दुर्गा पूजा के बाद से हमेशा ठंड का अहसास शुरू हो जाता था। गुलाबी ठंड लोगो को भाले लगती थी। लेकिन इस वर्ष मौसम का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। अभी तक ठंड दस्तक ही नहीं दिया है।वही दिन लोग चिलचिलाती धूप की गर्मी और उमस से काफी परेशान है। यही वजह है कि अब इसका विपरीत असर लोगो की सेहत पर पड़ रही है।

कुंवार के माह में तेज गर्मी लोगो को बर्दाश्त नहीं हो रही है। यही कारण है कि मौसम की मार के कारण लोग बीमार हो रहे है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र पाटन में ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक आम दिनों में मरीजों की संख्या 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाता था लेकिन अभी दो दिन से 150 से 200 तक मरीज इलाज कराने पहुंचे थे है। इसने ज्यादातर मरीज खराब के कारण ही सर्दी, खांसी, और वायरल से पीड़ित है।
चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को इलाज के साथ साथ गर्मी और उमस से बचने का भी सलाह दे रहे है।कूलर ए सी चला रहे है
दिन का तापमान काफी बढ़ जाता है। इस कारण ज्यादातर ऑफिस में दिन में एसी चलाया जा रहा है। वही जहां एसी नहीं है वहां पर कूलर में पानी डालकर चलाया जा रहा है। वही घरों में रहने वालो लोग भी उमस भरी गर्मी से परेशान है। रात को भी गर्मी से लोग परेशान रहते है। कूलर और एसी चलाने के लिए लोग मजबूर हो रहे है।
बादल के कारण बढ़ रहा है उमस
दिन भी कभी तेज धूप हो जाता है तो कभी बादल छा जाता है। इस कारण मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिल।रहा है। दिन में तेज धूप के कारण लोग परेशान है। वही बादल चाय रहने से उमस भी बढ़ जाती है। मौसम ठीक से खुल नहीं रहा है। लोगो का कहना है कि मौसम खुलेगा तो शीत बरसेगी जिससे कि लोगों को ठंड का अहसास होगा। लेकिन अभी रात को भी उमस का सामना करना पड़ रहा है।
वर्शन
अभी ओपीडी में मरीजों की संख्या थोड़ी बढ़ी है। ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी और कुछ मरीज वायरल से पीड़ित आ रहे है। मरीजों का इलाज की पर्याप्त सुविधा है।
डॉक्टर बी कठौतिया
बीएमओ पाटन