खचगांव में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ ध्वस्त, पूर्व सरपंच ही संभालेंगे पंचायत का बागडोर

आशीष दास

कोंडागांव/दहिकोंगा । विकास खंड कोडागांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत खचगांव में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये थे। जो ध्वस्त हो गया।

जिसमें दिनांक 01 नवंबर को नायब तहसीलदार मर्दापाल वीरेंद्र श्याम पीठासीन अधिकारी के नेतृत्व में सहा.आंत.लेपरि.एवं करारोपण अधिकारी आर एस कोर्राम, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी टीवीएस ठाकुर की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन आयोजन किया गया। पंचायत के पंचों द्वारा उक्त अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन के पक्ष में 4 वोट एवं विपक्ष में 07 वोट पड़े और अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से धस्त होकर पूर्व सरपंच बुदरु राम कश्यप फिर से खचगांव पंचायत का कार्य भार संभाला।

इस मौके पर कांग्रेस समर्थित सरपंच बुदरुराम कश्यप को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष‌ मर्दापाल सुखराम पोयाम, नारायणपुर विधायक प्रतिनिधि वरूण सेठिया, अनिल बघेल, रामधर बघेल, रैनूराम सेठिया, श्याम लाल बघेल, बजू बघेल सहित अन्य सभी कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता ने उन्हें बधाई दी।