पंडरिया-ब्लाक के ग्राम खरहट्टा स्थित प्राथमिक व माध्यमिक शाला में बिजली नहीं है,जिसके कारण यहाँ पेयजल के लिए छात्रों को परेशान होना पड़ता है।सप्ताह भर बाद लोकसभा निर्वाचन होना है।यहां आने वाले मतदान दल को भी प्रकाश व्यवस्था व पेयजल के लिए परेशान होना पड़ सकता है।अथवा अस्थायी व्यवस्था की जाएगी।ज्ञात हो कि प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा 6-5-22 को कुंडा जन चौपाल व 23-5-22 को धोभघट्टी के जन चौपाल में विद्यालय में विद्युत पोल लगाने की मांग कनिष्ठ अभियंता से की गई थी,किन्तु दो वर्ष बाद भी बिजली पोल नहीं लग पाया है।


ज्ञात हो विद्यालय से करीब दो सौ मीटर दूर बिजली पोल स्थित है,जहां से विद्यालय तक पोल लगाना है लेकिन बिजली विभाग व प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण दो वर्ष में पोल नहीं लग पाया है।कुछ दिन शिक्षकों द्वारा अस्थायी व्यवस्था की गई थी,जो आंधी तूफान के चलते टूट गई है।जल्द ही कनेक्शन नहीं किया गया तो निर्वाचन कार्य भी प्रभावित हो सकता है।
