पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत गन्ने के किसानों को गन्ना फसल का करीब 40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ है।जिससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।सरदार वल्लभ भाई शक्कर कारखाना में करीब 7 हजार से अधिक किसानों को गन्ने का पैसा नहीं मिला है।किसानों को फरवरी व मार्च से महीने का पैसा का भुगतान नहीं हुआ है।गन्ना बेचने के चार माह बाद भी किसानों को गन्ना के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है।शक्कर कारखाना में गन्ना के पैसे का समय मे भुगतान नहीं होने के कारण ही किसान अपनी फसल गुड़ फेक्ट्री में बेचने को बजबुर रहते हैं।शासन को हस्तक्षेप कर जल्द ही गन्ना का पैसा भुगतान कराना चाहिए।किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि गन्ने के पैसा भुगतान करने में अधिक विलम्ब किया जा रहा है।जिसके चलते किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि जल्द पैसा भुगतान नहीं करने पर शक्कर कारखाना के विरूद्ध किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा।
खेती के लिए कर्ज के भरोसे-जून महीने के अंत से खरीफ फसल के बुआई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।जिसमें खाद ,बीज आदि के लिए किसानों को पैसे की जरूरत होगी।लेकिन गन्ना का पैसा नहीं मिलने के कारण किसानों को उधारी में खाद, बीज खरीदने पड़ेंगे या कर्ज लेकर पूर्ति करना पड़ेगा।किसान को अपनी ही ऊपज का पैसा नहीं मिल रहा है,जिसके चलते उन्हें कर्ज लेना पड़ेगा।
रिकवरी व बोनस की राशि भी नहीं मिली– शक्कर कारखाना द्वारा पिछले समय का रिकवरी व बोनस राशि का भी भुगतान अब तक नहीं किया गया।बताया जा रहा है कि क्षेत्र के किसानों का करीब 20 करोड़ की राशि बोनस व रिकवरी का बकाया है।जिसे शक्कर कारखाना को किसानों को दिया जाना है।
“शक्कर की बिक्री नहीं हुई है।जिसके कारण किसानों का भुगतान नहीं हुआ है।शक्कर बिक्री होने के बाद किसानों को गन्ना के पैसे का भुगतान किया जाएगा।”
सतीश पाटले, एमडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया।

- June 10, 2024