पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम गातापार में इस बार पांचवी बार सरपंच पद का चुनाव लड़ने के लिए होरी लाल साहू ने फिर से नामांकन जमा किया है। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण नामांकन दाखिल करने रैली निकालकर पहुंचे थे।

- January 31, 2025
पांचवी बार सरपंच बनने दाखिल किया नामांकन, पाटन ब्लॉक के इस ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के साथ पहुंचे प्रत्याशी नामांकन दाखिल
- by Balram Yadu