रायपुर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी एकात्म परिसर में आज चुनाव घोषणा समिति के द्वारा आमजनता के द्वारा घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु पेटी, वाट्सप नम्बर एवं ईमेल जारी किया गया l पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की आमजनता के द्वारा सुझाव प्रस्तुत करने हेतु तीनो सुविधावों का उपयोग करके जनता सीधा प्रदेश भाजपा चुनाव समिति को भेज सकते है l छत्तीसगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी से अपना सुझाव भेजकर घोषणा पत्र में शामिल करवा सकती है l इस अवसर पर घोषणा पत्र के संयोजक श्री विजय बघेल जी ने कहा कि भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र परिवार के जिम्मेदार सियान की भूमिका का निर्वहन करने जैसा बनाया जाएगा l हर वर्ग के सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा l गाँव, गरीब, जवान, किसान, सियान, जल, जंगल, जमीन जैसे अनेक बातो को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया जाएगा l घोषणा पत्र में कोई भी वर्ग अछूता न रह जाए इस बात का पूरा पूरा ध्यान दिया जाएगा l उक्त अवसर पर पाटन भाजपा मण्डल द्वारा फूलमाला से स्वागत किया गया l इस अवसर पर भाजपा पाटन से जितेंद्र वर्मा जिलाध्यक्ष, श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जी जिला पंचायत सदस्य, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मण्डल, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल, दिलीप साहू जिलाउपाध्यक्ष, राकेश पांडे वरिष्ठ नेता, शुभम शर्मा प्रदेश युवा मोर्चा उपस्थित रहे l
