पचपेड़ी आंगनबाड़ी में अब बच्चो को मिलेगा लाभ, कार्यकर्ता की नियुक्ति से ग्रामीणों में है हर्ष, सरपंच की उपस्थिति में नए कार्यकर्ता ने लिए प्रभार



पाटन। पाटन विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत पचपेड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में नए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति होने से ग्रामीणों में हर्ष है। बता दें कि कार्यकर्ता का पद रिक्त था और यह अन्य कार्यकर्ता के प्रभार में था। इस कारण एक कार्यकर्ता दो आंगनबाड़ी का संचालन करती थी। जिससे कि बच्चों का समुचित देखभाल नहीं हो पाता था । अब नए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति से बच्चों को पूरा लाभ मिलेगा। सरपंच सुंदरलाल खरे ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति से ग्रामीणों में हर्ष है और यह बच्चों के भविष्य के लिए काफी अच्छी पहल भी है। उन्होंने आज अपनी उपस्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कार्यभार दिलाया।।

आज ग्राम पंचायत पचपेड़ी के आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में कार्यकर्ता भर्ती की प्रतिक्रिया किया गया । सुनीता चतुर्वेदी प्रति ईश्वरदास का चयन कर प्रभार दिया गया।। सरपंच सुंदरलाल खरे द्वारा श्रीफल देकर मंगल कामना के साथ बधाई दी गई । इस अवसर पर उप सरपंच मुकेश चंद्राकर, बालाराम चतुर्वेदी, खिलावन दास चतुर्वेदी ,आंगनवाड़ी क्रमांक 1 के कार्यकर्ता त्रिवेणी चंद्राकर, आंगनवाड़ी क्रमांक 2 के कार्यकर्ता अनसूईया चंद्राकर , चमेली चंद्राकर महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष ,मनीष चंद्राकर , ठगिया भाई चेतन चंद्राकर, राजगुपता खरे ,ईश्वरदास सहित अन्य मौजूद थे।।