अंडा दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के थाना अंडा में भारतीय दंड संहिता अब भारतीय न्याय संहिता बीएनएस, और अपराधिक प्रक्रिया संहिता की जगह अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस लागू हो गई है। तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम बीएसए हैं। कानूनी रूप से अब फरियादी किसी भी थाने में एफआईआर करा सकेंगे। साथ ही ई-एफआईआर भी कराई जा सकेगी। लेकिन फरियादी को तीन दिन में संबंधित थाने में पहुंचकर एफआईआर पर हस्ताक्षर करने होंगे। रविवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों ने नए कानूनों की जानकारी दी। इस दौरान नयाब तहसीलदार डी.एस.बिसेन व अधिवक्ता छन्नु लाल साहू मौजूद थे।
अंडा थाना प्रभारी डा.बी.पी.साव ने बताया कि सात साल से कम अवधि के अपराध के मामले में 14 दिन में जांच कर जरूरी हुआ तो एफआईआर की जाएगी। उन्होंने नए कानूनों की जानकारी दी। जिला लोक अभियोजक पुराना कानून 1860 का बना था। अब बदलकर भारतीय न्याय संहिता 2023 बन गई है। पुराने कानून में 511 थी। अब 358 है। अधिवक्ता छन्नु लाल साहू ने नए कानूनों में हुए प्रावधानों के बारे में बताया। एएसआई तुलसी राम साहू बताया कि नए कानून में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों को फांसी की सजा तक दी जा सकती है। नाबालिग के साथ गैंगरेप करने को नए अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

इन नए कानून में मॉब लिंचिंग के दोषियों को भी सजा के प्रावधान हैं। जब 5 या उससे ज्यादा लोग जाति या समुदाय के आधार पर किसी की हत्या करते हैं तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी। नए कानून में कम से कम सात साल की कैद की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच अब अनिवार्य हो गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स अपराध वाली जगह से सबूतों को इकट्ठा और रिकॉर्ड करेंगे। भारतीय नागरिकों को न्याय प्रदान करने एवं कानूनी सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाये गये हैं, सबके साथ सम्मान व्यवहार न्याय प्रदान
, इलेक्ट्रानिक सबूत भी अब मान्य होंगे। इस अवसर पर बैठक में प्रमुख रूप से अंडा सरपंच उमादेवी चन्द्राकर, उपसरपंच अमित चंद्राकर, रिसामा सरपंच गीता बैकुंट महानंद,जंजगिरी सरपंच रेखा अजय चतुर्वेदी,कुथरेल सरपंच प्रेरणा राजश्री प्रदीप चन्द्राकर,उप सरपंच लोमेश चंद्राकर, चिंगरी सरपंच पुष्पा देशमुख,आमटी सरपंच घनश्याम साहू,आलबरस सरपंच आशा देशमुख,निकुम सरपंच मुक्ति सुधाकर,तिरगा सरपंच घसिया राम देशमुख उपस्थित थे। साथ ही साथ ग्रामीण जन अजीत चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, अजय चौहान, पुकेश चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, हेमेंद्र चंद्राकर, पुकेश चन्द्राकर, बैकुंठ महानंद, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख ,हेमकुमारी देशमुख, नन्द कुमार देशमुख, डी.पी.चंद्राकर, आर.के.योगी नन्द कुमार साहू , तेजराम चौहान सहित 19 गांव के सरपंच व जनप्रतिनिधि व सभी गांव के कोतवाल उपस्थित थे। अवसर पर एस आई तुलसी राम साहू, ए एस आई सुन्दर लाल नेताम, राघवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे,धन्नु राम,भागवत, कौशलेन्द्र बघेल, महिला प्रधान आरक्षक हेमलता ठाकुर, ,तृप्ति ध्रुवे,आरक्षक नितेश कुर्रे,रामेश्वर कोमा,,तेजेश्वर साहू,उमाकांत वर्मा , कुबेर सिंह, भवानी जगत,योगेश,
सहित पुलिस सहित स्थानीय सम्मानित जनप्रतिनिधियों व्यापारी गण एवं नागरिक गण उपस्थित थे। मंच संचालन खिलेन्द्र संजू यादव व अभार एस आई सुन्दर लाल नेताम ने किया गया।
