
वाटर एड की मदद से बनाएंगे सोख्ता गड्ढा, भरी हामी-
गिरीश ने बताया कि ड्रेनेज के लिए गाँव वालों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है और गांव में लगभग दो सौ चालीस परिवारों ने सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए हामी भर दी है। इस कार्य में ग्रामीणों को वाटर एड से भी मदद दी जाएगी।