गेड़ी दौड़ को लेकर अब आया सांसद विजय बघेल का ट्वीट, रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल के पलटवार पर सांसद  विजय बघेल का ट्वीट, सीएम से पूछा कब, कतका  बजे आय बर है बता,, पढ़िए पूरी खबर


रायपुर। छत्तीसगढ़ का प्रथम तिहार हरेली पर गेड़ी चढ़कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह को गेड़ी दौड़ के लिए चैलेंज कर दिया। अब आज सांसद विजय बघेल का ट्वीट आया जिसमे उन्होंने भूपेश बघेल से पूछा है गेड़ी दौड़ के लिए कब, कतका बजे आना है बता भूपेश बघेल जी।

आगामी कुछ माह बाद चुनाव है । लेकिन अभी से सियासी पारा काफी गर्म होने लगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल दोनो हालांकि रिश्ता में काका भतीजा है लेकिन राजनीति में दिनो को चीर प्रतिद्वंदी माना जाता है। अब सांसद विजय बघेल को अपने ट्वीट का जवाब  का इंतजार है।