अब 15 नही बल्कि 20 क्विंटल बेच सकेंगे धान, मर्रा में किसानों ने मनाया जश्न, समिति अध्यक्ष विनोद वर्मा ने किसानों का मुंह मीठा कराया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार

पाटन। प्रदेश के  मुख्यमंत्री,किसान  भूपेश बघेल  द्वारा विधानसभा में किसानों के प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की सौगात दिया है । जिससे पूरे प्रदेश के अन्नदाताओं में खुशी का माहौल है।  अब प्रति एकड़ 20 क्विटल के हिसाब से धान खरीदी से समस्त प्रदेश के अन्नदाताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।  सेवा सहकारी समिति मर्रा में किसानो के द्वारा प्रदेश के  मुख्यमंत्री द्वारा अन्नदाताओं के सशक्तिकरण लिए गए निर्णय के प्रति खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया । जिसमें समिति के अध्यक्ष विनोद वर्मा ,शंकर बघेल , कौशल चंद्राकर , राजेंद्र चंद्राकर , भूखन चंद्राकर ,हीरासिंह ठाकुर, रामाधार वर्मा ,भोजेंद्र चंद्राकर, अनिरुद्ध चंद्राकर, मोरजध्वज वर्मा ,अरुण वर्मा , सारदा चंद्राकर,राजेश वर्मा ,हेमंत धुरंधर ,नदलाल कश्यप ,हरी साहू ,नारायण एव समिति कर्मचारी समिति प्रबंधक बीरेंद्र यदु, लोमश साहू,भीष्मणारायण सिंह राजपूत , एमन सिंह राजपूत ,ऋतुराज वर्मा , सिया राम नेताम ,नागेंद्र वर्मा ,जागेसर निर्मलकर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।