पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत निपानी में स्थित गौठान पर ग्राम पंचायत के द्वारा बोर खनन कराया गया है ।बता दे की ग्राम पंचायत के द्वारा बनाए गए गौठान में बोर नहीं होने से मवेशियों को पानी नहीं मिलता था साथ ही यहां पर रहने वाले मवेशियों को प्यासे ही रहना पड़ता था। अब बोर खनन खनन के बाद गौठान में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत निपानी के सरपंच राजेश, उपसरपंच तोरण साहू, पंचगण संतोष साहू ,विजय सिन्हा, वामन साहू, विनोद सारथी ,सूरजभान साहू सहित ग्रामवासी राहुल रघुवंशी लोकेश सिन्हा योगेश यादव संतोष यादव मौजूद रहे।

- May 25, 2025
अब गौठान में मवेशी नहीं रहेंगे प्यासे, पंचायत ने गौठान में कराया बोर खनन, ग्राम पंचायत निपानी सरपंच ने की पहल
- by Ruchi Verma