पाटन। परिवहन विभाग के छोटे-छोटे कार्यों के लिए अब जिला मुख्यालय दुर्ग का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। पाटन ब्लॉक मुख्यालय में भी अब परिवहन सुविधा केंद्र खुल गया है। इस केंद्र की शुरुआत शुक्रवार को की गई। पाटन रेस्ट हाउस के सामने सीजी मितान न्यूज पोर्टल कार्यालय के बाजू में खुले इस परिवहन सेवा केंद्र में आरटीओ से संबंधित सभी कार्य किया जाएगा। इसके लिए एक एजेंसी को अधिकृत किया गया है जो कि सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

पाटन में परिवहन सुविधा केंद्र का शुभारंभ एसडीओपी पाटन देवांश राठौर, तहसीलदार पाटन प्रकाश सोनी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरके शुक्ला, नगर पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय तथा पत्रकार बलराम यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।। अधिकारियों ने फीता काटकर परिवहन सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया। बता दें कि छोटे-छोटे कार्य जैसे नाम ट्रांसफर, बीमा, टेस्ट ड्राइव, लाइसेंस बनवाने सहित अन्य कार्यों के लिए वाहन मालिकों को बार-बार दुर्ग परिवहन विभाग मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था । पाटन में अब परिवहन सुविधा केंद्र खुलने से वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों को काफी राहत मिलेगा।
