
मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव की ईकाई का इन दिनों सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम को लेकर ग्राम घटुला में गत 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक किया गया है। इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र नेताम ने बताया कि इस शिविर में 20स्वयं सेवक और 33स्वयं सेविकाए इस प्रकार 53 स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं। प्रातः 5बजे जागरण पश्चात प्रभातफेरी, योगाभ्यास, पीटी प्रेड, परियोजना कार्य, दोपहर 2से 4 बजे तक बौद्धिक परिचर्चा, ग्राम संपर्क और रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है।जहां ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ बनी रहती है। परियोजना कार्य के शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों ने ग्राम पंचायत घटुला के आश्रित ग्राम पांडरवाही पहुंचकर विभिन्न गलियों नालियों की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। तीसरे दिवस को जनता बाजार स्थल और बस स्टैंड के आस पास पसरे कचरे को व्यवस्थित किया गया।रोजाना रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है। बौद्धिक विकास के लिए विशेष रूप से अधिकारी कर्मचारी शिविर स्थल आकर अपने विभाग से संबंधित जानकारी देकर युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं।शिविर में सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री एम एन साहू, भारती मालेकर का योगदान भी सराहनीय प्रयास रहा है।
