आशीष दास

कोंडागांव । चैयतूगायता (आलोर) शासकीय महाविद्यालय फरसगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों ने शनिवार को स्वच्छ भारत को साकार करने के लिए पड़ोसी गांव ग्राम पंचायत कोर्राबड़गांव में स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्ति जागरूकता रैली निकाला। इस दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ मोहल्ले में फैले पॉलिथीन को एकत्रित किया गया साथ ही स्वच्छ पेयजल के तहत हैंडपम्प के आस पास सोखता गड्डा का निर्माण किया गया।रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, हम सबका यही सपना स्वच्छ भारत हो अपना, क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी-यही मेरी है ड्रीम सिटी’ जैसे स्लोगन के साथ गांव के गली मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कॉलेज कार्यक्रम पदाधिकारी तीरथ बरिहा ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के तहत गांव में कचरे का संग्रह एवं निपटारा करने ग्रामीणों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। जिसे पूरा करने में फरसगांव महाविद्यालय के सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपनी भूमिका निभाई है। और जागरूकता फैलाकर समाज को स्वच्छता के प्रति अच्छा संदेश दिया।

