पाटन कॉलेज के एनएसएस के वॉलंटियर्स ने निकाली जागरूकता रैली, विभिन्न जगहों पर चलाया स्वच्छता अभियान

पाटन । स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत की सपना को साकार करने के लिए शासकीय चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी बी. एम. साहू तथा डॉ पुष्पा मिंज के नेतृत्व में शनिवार 15/10/2022 स्वछता माह के तत्त्वाधान में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत शासकीय चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय से निकाल कर, पाटन नगर पंचायत, पुलिस थाना, आत्मानन्द अस्पताल , आत्मानन्द चौक से नया बस स्टैंड होते हुए सीएलसी कालेज पहुंची। रैली के बाद कालेज परिसर में शिक्षक व शिक्षकत्तर कर्मचारी की बैठक हुई।महाविद्यालय में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को एक बार प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टिक बैग व अन्य उत्पादों से बचाव करें। इनसे प्रदूषण होता हैं।

प्रोफेसर बी एम साहू ने कहा स्वच्छ वातावरण स्वस्थ मस्तिष्क को जन्म देता है। जहां स्वच्छ्ता होती है वहां बीमारियां नहीं होती। इस दौरान डॉ पुष्पा मिंज, महादल ईश्वर सिन्हा ,महादल नायिका विभा साहू, विभिन्न दल नायक लोचन देवांगन ,विकास सांगडे तनुजा जलछत्रि, चमन साहू, छत्रपाल साहू, घनश्याम साहू, अतुल विश्वकर्मा एवम अन्य एनएसएस वॉलंटियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।