कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कॉलेज बंद करने को लेकर NSUI आरंग द्वारा प्राचार्य को कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन

आरंग । आज आरंग के शासकीय बद्री प्रसाद लोधी महाविद्यालय आरंग में NSUI के तत्वावधान में आरंग प्राचार्य को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए, आरंग कॉलेज को तत्काल बंद करके, ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रमुख रूप से NSUI विधानसभा अध्यक्ष आलोक शर्मा व पप्पू जांगड़े महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा आरंग,विवेक टंडन, गुलशन देवता, ममतेश जांगड़े, दुर्गेश साहू, विनय देवदास, मुकेश कोशले, मोहित सेन,तरुण सेन,शेखर यादव,अजय साहू,सूरज यादव,अरुण राजा व NSUI आरंग विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।