पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के अध्यक्ष युवराज साहू के नेतृत्व में कालेज स्टूडेंट ने प्राचार्य से चर्चा कर महाविधालय पाटन में व्याप्त समस्या से अवगत कराया।
यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता है । शिक्षक की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसकी सूचना मिलते ही छात्र नेता युवराज साहू ने तत्परता से प्राचार्य के समक्ष अपनी बात रखी। जिस पर जल्द ही समस्या का समाधान का आश्वासन दिया गया है।

एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष युवराज साहू ने महाविधालय प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कालेज के छात्र छात्राएं धरना प्रदर्शन करने मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा की छात्र हित के लिए जिस हद तक लड़ाई लड़ना पड़े वो लड़ेंगे और छात्र छात्राओं को उनका अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
प्राचार्य से चर्चा के समय मुख्य रूप से डेविड बघेल, इकेश वर्मा, पंकज यादव,विकास साहू ,योगेंद्र भारती, विकाश सिन्हा, विजय निषाद, धर्मेंद्र सिन्हा , योगेश सिन्हा , रोहन बघेल , पूनम वर्मा , रूपाली पवार , भारती ठाकुर , जानकी बंजारे उपस्थित थे।