Nsui के विधानसभा अध्यक्ष युवराज साहू ने अपने जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण किया


पाटन। Nsui पाटन विधानसभा के अध्यक्ष युवराज साहू ने आज अपने जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। उन्होंने साथ ही मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लीलेश वर्मा जी पूर्व पार्षद,राज देवांगन, मनीष देवांगन पूर्व पार्षद,सरजू साहू, नीरज सोनी, इकेश वर्मा,साहिल,विकास साहू, याशू देवांगन, विकास सिन्हा, टाकेश्वर साहू, समीर कोसे, निखिल विनायक,सहित अन्य मौजूद रहमान