नर्सिंग छात्राओं ने सीखा फर्स्ट एड, प्राथमिक सहायता की प्रशिक्षण नर्सिंग कॉलेज कवर्धा मे हुआ संपन्न

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ.सुजॉय मुखर्जी के निर्देशानुसार शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय कवर्धा में एक दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राचार्य नारायणी साहू के मार्गदर्शन में बीएससी फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को दिया गया। साहू ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षक टीम बालाराम साहू जिला समन्वयक, नरेंद्र चंद्रवंशी प्रभारी इमरजेंसी 112 ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षार्थियों ने बताया कि प्रेक्टिकल कराके बहुत ही रोचक तरीके प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक छात्राओं को सीन सर्वे सेल्फ सेफ्टी, मरीज का घटना स्थल में अवलोकन करना, उपलब्ध संसाधन से सहायता पहुंचना, रिकवरी पोजीशन, सीपीआर देना ,चोकिंग , ब्लडिंग, फ्रैक्चर का प्रबंधन को ग्रुप वर्क के माध्यम से सरलता से समझाया। प्रशिक्षण में नर्सिंग कॉलेज से स्टॉफ फ्लोरिडा राम, पुष्पलता देशमुख, तरुण खूंटे, अमृता हियाल,जी विनीता प्रदर्शक, तथा बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अंजली, आरती, चंचल, चंद्रवती, दामनी, डुलेस्वरी, हर्षिता, हिमानी, जयश्री, जयंतिका, जिज्ञासा, ज्योति, काजल, कंचन, कावेरी, खुशबू, खुशी, मंजू, मौसमी, नंदनी, नेहा, निधी, पायल, प्रीति, प्रेरणा, प्रियंका, पुनीता, रामेश्वरी, रीता, शैलू, सजल, श्रद्धा, श्वेता, सुभावनी, सुनयना, सुष्मिता, विजयलक्ष्मी ने भागीदारी की।