पोषण पखवाड़ा के तहत ग्राम आमटी में चलाया गया पोषण जागरूकता अभियान, आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ आयोजन

संजय साहू

अंडा। पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र 1,2,3 के द्वारा ग्राम आमटी में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्थानीय महिलाओं को पोषण की जानकारी दी गई। साथ ही उनके खानपान को लेकर व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा की गई। सब्जी व भोजन से संबंधित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर स्थानीय लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सही पोषण देश रोशन, पोषण में मुस्कान है, स्वास्थ्य की पहचान है, स्वस्थ् बच्चा, देश अच्छा जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।पोषण पखवाड़ा अभियान चलाकर गर्भवती माताओं का गोद भराई कराकर सेहत की जानकारी दी जा रही है।
वहीं सात माह के बच्चों का अन्नाप्राशन एवं स्वथ्य बच्चों का सम्मान करके आयरन, कैल्शियम के महत्व को बताया गया। सरपंच घनश्याम साहू ने कुपोषण दूर करने के लिये पौष्टिक भोजन का उपयोग करने की सलाह दी। मौके पर महिला बाल विकास परियोजना दुर्ग उषा झा के मार्गदर्शन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शंशीकला चौधरी,कामिन साहू,सरस्वती साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।