पोषण पखवाड़ा के तहत सांतरा में पोषण जागरूकता रैली और सुपोषण चौपाल का आयोजन

पाटन।दिनांक 17/4/25 को कुपोषण मुक्ति हेतु चयनित ग्राम पंचायत सांतरा में “” पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण जागरूकता और सुपोषण चौपाल “”” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक श्रीमती नम्रता तिवारी, नवनियुक्त सरपंच श्रीमती ज्योति चंद्राकर, पंच गण, मितानिन, ग्रामीण महिलाये, किशोरी बालिका, आ ०बा ० कार्यकर्ता मीना शर्मा, लता साहू, लोहेश्वरी वर्मा, उर्मिला वर्मा, शीला रानी राकेश उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक नम्रता तिवारी द्वारा बताया गया कि अच्छा पोषण बेहतर शिशु, बच्चे और मातृ स्वास्थ्य, मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली, सुरक्षित गर्भावस्था और प्रसव, गैर-संचारी रोगों के जोखिम को कम करने और स्वास्थ जीवन प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है।

पोषण कई कारणों से स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने और बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही सुपोषण चौपाल का आयोजन कर 4 गर्भवती माताओं का गोदभराई और 2 बच्चों का अन्नप्राशन कराई गई और उपस्थित लोगों को गोदभराई /अन्नप्राशन और अच्छा पोषण का आपसी संबंध की जानकारी पर्यवेक्षक द्वारा दी गई । कार्यक्रम में सरपंच द्वारा ग्राम को कुपोषण मुक्त बनाने सभी से सहयोग की अपील की गई और शपथ दिलाई गई।