पोषण पखवाड़ा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिया स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण, बच्चो की दो सतावादी चूर्ण, बटंग के आंगनबाड़ी में आयोजन

पाटन। महिला बाल विकास विभाग के जामगांव एम परियोजना के ग्राम बटंग में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में आज पोषण आहार से संबंधित जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विषय कर प्रशिक्षण भी दिया गया। आयुर्वेद औषधालय बटंग के चिकित्सक पार्वती कुर्रे ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी में आए हितग्राहियों को स्वास्थ्य आहार के बारे में जानकारी दिया। इसके अलावा खान पान में ध्यान रखकर किस तरह से अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है इसके बारे में जानकारी दिया। इसके बाद बच्चों को प्रोटीन पाउडर का वितरण किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कविता वर्मा, ललिता निषाद, मोतिम साहू, प्रियंका यादव, गंगोत्री, पीहू यादव, अशोक वर्मा, रीना नायक सहित अन्य मौजूद थे।