ग्राम बठेना के आंगनबाड़ी में मनाया पोषण पखवाड़ा


पाटन। आंगनबाडी केन्द्रो में पोषण पखवाड़ा अभियान जारी है। इसके तहत ग्राम बढेना सेक्टर सिकोला परियोजना जामगांव M में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सेक्टर सुपरवाइजर अंजुम अधी अली ठाकुर के द्वारा बच्चे का वजन व ऊंचाई मापी गई। चालको को स्वास्थ्य पोषण की जानकारी दी ‘नव दुर्गा समूह अध्यक्ष रुख्मणी वर्मा द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए गुड़, फल्ली दिया गया। आंगनबारी केन्द्रों को कुपोषित बच्चों की माताओं को स्वास्थ्य, और पोषण शिक्षा
संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित तारा निषाद, अनिता पटेल, वर्षा वर्मा खेमलता वर्मा , पूजा धीवर, शनी धीवर. रानी भारती, मिथलेश आदि उपस्थित रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहयिका उपस्थित रहे।