पाटन। पोषण पखवाड़ा के तहत ग्राम सांकरा आंगनबाड़ी केंद्र 1मे सरपंच रवि सिंगौर के उपस्थिति गोद भराई व आन्नाप्राशन का कार्यक्रम मनाया गया। सरपंच रवि सिंगौर ने कहा कि गांव में सभी लोग स्वच्छ रहे इसके लिए अपने घरों तथा घर के आसपास की साफ सफाई पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं के पोषण पर ध्यान देने जरूरी है। माता सुपोषित रहेगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। इस असवर पर गर्भवती महिला श्रीमती कीर्ति सिंगौर
चंद्रभागा चंद्राकर, लता सिंगौर त्रिवेणी चंद्राकर, रश्मि कुर्रे, सावित्री चंद्राकर, खुशबू चंद्राकर, सरिता चंद्राकर नारायण चंद्राकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- April 9, 2025
सांकरा में मनाया पोषण पखवाड़ा, सरपंच रवि सिंगौर ने कहा हर बच्चा और माता रहे सुपोषित यह हम सबकी जिम्मेदारी
- by Ruchi Verma