पाटन।।पोषण पखवाड़ा अंतर्गत कुपोषण मुक्ति हेतु चयनित ग्राम पंचायत अमेरी में पोषण पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से ग्राम के सरपंच भूषण भारद्वाज ,उपसरपंच सुखेन्द्र नेताम सहित पंच गण मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत 30 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। बच्चो के सेहत के नुकसान चिप्स कुरकुरे पैकेट की होली जलाई गई।
गोद भराई अन्नप्राशन किया गया। साथ ही व्यवहार परिवर्तन हुए पांच माता को सम्मानित किया गया। स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता अंतर्गत दो बच्चों को की माता को सम्मानित किया गया। सुनहरे 1000 दिवस का महत्व बताते हुए पोषण संबंधी सलाह और सामुदायिक ग्रोथ चार्ट के माध्यम से पोषण स्तर पर चर्चा किया गया।शिविर में गांव के सरपंच भूषण भारद्वाज परियोजना अधिकारी पुष्पा गुप्ता, पर्यवेक्षक कार्यकर्ता सहायिका व कुपोषित बच्चों की माता ,गर्भवती ,धात्री व 2 साल तक के बच्चों की माताएं उपस्थित थे। समापन के अवसर पर
नाश्ते में अंकुरित अनाज व केला वितरित किया गया।
