पाटन । महिला बाल विकास विभाग के पाटन परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र गातापार एक में पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक हर दिन अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम किया जाता है इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि सभी हितग्राहियों तक पोषण आहार की संबंधित जागरूकता संदेश पहुंचाया जाना ताकि कोई भी गर्भवती या शिशुवती एवं 6 माह 6 वर्ष बच्चे कुपोषण अथवा एनीमिया की कमी ना रहे इसलिए अलग-अलग महीने में अलग-अलग प्रकार की कार्यक्रम मनाया जा रहा है यह कार्यक्रम पूरे पाटन ब्लॉक के आंगनवाड़ी केन्द्र में चल रहा है इस कार्यक्रम में हमारे ग्राम की सरपंच रेवाराम साहू जी उपस्थित थे एवं महिला बाल विकास की सुपरवाइजर उर्वशी देशलहरे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता साहू सुनीता मिथिलेश नुनेश्वरी साहू छवि साहू एवं सभी हितग्राही चमेली साहू हासिन साहू मीना साहू संतोषी साहू तामेश्वरी साहू लेखनी साहू अंजू साहू मंजू साहू दीपकिरण साहू कुमारी आरती साहू उपस्थित थे।

- April 15, 2025
गाता पार के आंगनबाड़ी में पोषण पखवाड़ा, बच्चो को वितरित किया प्रोटीन पाउडर
- by Jyoti Verma