रानीतराई में मनाया जा रहा पोषण पखवाड़ा…सुपोषण जागरूकता रैली निकाली गई

पाटन। पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रेल तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत रानीतराई मे सायकल रैली के साथ शुभारंभ हुआ, जिसके तहत दूसरे दिन ”जीवन के प्रथम 1000 दिवस ” के रूप मे मनाया गया। जिसमे सेक्टर पर्यवेक्षक ममता साहू ने गर्भावस्था,कुपोषन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम मे नवन्युक्त सरपंच सत्यनारायण टिकरिहा, उपसरपंच राजा ठाकुर, पंच विमला वर्मा, सरिता वर्मा, गजरा श्रीवास, रामकुमारी वर्मा, नीतू ध्रुव, हर्षिता, गीतांजलि कार्यकर्त्ता भोजा टिकरिहा, कुंजिका बघेल, लीना बंजारे, चंदा ठाकुर शामिल हुए।