8 से 22 अप्रैल 2025 तक पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा पोषण पखवाड़ा

महिला बाल विकास विभाग के द्वारा प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लक्ष्य प्राप्ति हेतु पूरे प्रदेश में 8 से 22 अप्रेल 2025 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसने प्रतिदिन अलग अलग थीम में सभी गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी तत्वाधान में सेक्टर जामगांव आर के समस्त ग्राम पंचायतों मे सायकल रैली के साथ शुभारंभ हुआ, जिसके तहत तीसरे दिन ”जीवन के प्रथम 1000 दिवस ” के रूप मे मनाया गया जिसमे गर्भावस्था के विभिन्न चरणों में पोषण के महत्व और सतत् स्तनपान, शीघ्र स्तनपान, ऊपरी आहार और 2 साल तक स्तनपान कराने के महत् और कुपोषन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई और अभिभावकों के समक्ष बच्चों के वजन ऊंचाई चेक कर पोषण स्तर की जानकारी दी गई