पाटन। महिला बाल विकास विभाग जामगांव एम के अंतर्गत स्थित ग्राम बटंग के आंगनबाड़ी केंद्र में आज मंगलवार से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गई । इस पखवाड़े की शुरुआत में बच्चों के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई ।रैली के माध्यम से ग्रामीणों को सुपोषण का संदेश दिया गया। आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता कविता वर्मा ने सुपोषण के संदर्भ में ग्रामीण तथा हितग्राहियों को जानकारी दी की किस तरह से हरी सब्जी का उपयोग कर एवं खान-पान में ध्यान रखकर अपने आप को एवं अपने परिवार को सुपोषित रख सकते है। साथ ही साथ आंगनवाड़ी में आने वाले हितग्राहियों को भी सुपोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा, बृजेश तिलकिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता वर्मा, सहायिका माधुरी नायक, सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

- April 8, 2025
बटंग में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत, सुपोषण का संदेश देते निकाली साइकिल रैली
- by Ruchi Verma