आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 घुरावड़ में पोषण पखवाड़ा मनाया गया

नगरी,सिहावा, बेलरगांव।आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 घुरावड़ में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। एवं साथ ही साथ एनीमिया खून की कमी जागरूकता की भी जानकारी प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जनपद सदस्य मौसमी विमल मंडावी, स्वास्थ्य विभाग से तारिणी निषाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला दास , माधुरी नेताम, मितानिन अमीला मंडावी सहित ग्राम की महिला थे।