औंसर में पोषण पखवाड़े का हुआ आयोजन


पाटन।।पाटन परियोजना के सेक्टर रानीतराई के अंतर्गत ग्राम औंसर में पोषण से पखवाड़ा दिवस मनाया गया। जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस के अवसर पर गर्भवती माताओं को एनीमिया से बचाव हेतु जानकारी दिया गया। माताओं को आयरन युक्त हरी पत्तेदार सब्जी, फल, चना, गुड नियमित खाने के लिए सलाह दि  गई । साथ ही कुपोषित बच्चों को सरपंच प्रियालता महिपाल के द्वारा गुड़, चना, मूंगफली दिया गया और गर्भवती माताओं को नारियल से सम्मानित किया गया तथा स्वस्थ्य बच्चे का सम्मान भी किया गया।इस अवसर पर सरपंच ने ग्राम पंचायत को कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने का संदेश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खीर पुड़ी भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच प्रियालता महिपाल, पंचगण श्यामा भारती, रोशनी चतुर्वेदी, त्रिवेणी भारती, गजेन्द्र भारती, शैलेन्द्र टंडन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उत्तरा ठाकुर, पिंगला भास्कर, निर्मला भाण्डेकर, सनिता निर्मलकर, एवं मितानीन पार्वती भारती,  सहायिका फुलेश्वरी ठाकुर, उर्मिला डहरिया, किशोरी, गर्भवती महिलाएं, ग्रामीणजन शामिल हुये।