गातापार के आंगनबाड़ी में मनाया पोषण माह, हितग्राहितो को दी विविध जानकारी

पाटन। महिला बाल विकास विभाग के निर्देश पर पाटन परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम गातापार के आंगन बाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में भी पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम रखा गया । जिसमें आंगन बाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता साहू दारा पोषण माह के बारे में गर्भवती माता एवं शिक्षुवती माता एवं किशोरी बालिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

इस दौरान हरी सब्जी का प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही इसका सेवन से होने वाले फायदा के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में सभी गांव के हितग्राही एवं स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य कार्यकर्ता , डॉक्टर एवं मितानिन सुपरवाइजर और मितानिन एवं युवोदय टीम के सदस्य उपस्थित थे। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।