सेलूद में हुआ पोषण माह का समापन, गोद भराई और प्रासन्न कराया गया, पालकों को भी पोषण आहार का बताया महत्व

पाटन। ग्राम सेलूद के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में आज पोषण माह के अंतिम दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही साथ पोषण माह जो एक माह चली इसका समापन भी आज हुआ । आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही साथ जो गांव में कुपोषित बच्चे हैं उनके पालकों को बुलाकर पोषण आहार से संबंधित जानकारी दी गई।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री बंछोर ने पोषण महा अभियान में जो जो गतिविधि हुई उसके बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती खेमिन खेमलाल साहू ,ग्राम प्रमुख सुरेंद्र बंछोर,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा, अजीत पाल, धीरेंद्र जांगड़े, अशोक यादव, लवण बंजारे , टॉमन साहू सहित हेमा, जागेश्वरी, हिना साहू, गायत्री साहू, प्रेमलता बंजारे, रंजना भारती, रश्मि, सरस्वती, सुरेखा, पूर्णिमा सहित अन्य मौजूद रहे।