बेलरगांव सेक्टर डोमपदर के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन किया

मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव.। महिला बाल विकास विभाग के निर्देश पर बेलरगांव तहसील के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बेलरगांव के आश्रित ग्राम डोमपदर के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह के तहत जागरुकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें आंगनबाड़ी चंद्रकला शर्मा द्वारा पोषण माह के बारे में गर्भवती माता एवं शिक्षुवती माता एवं किशोरी बालिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

इस दौरान हरी सब्जी का प्रदर्शनी भी लगाई गई।साथ ही इसका से होने वाले फायदा के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम में सहायिका शारदा मानिकपुरी,आर एच ओ ममता साहू, मितानिन गीता कश्यप,दुलोरिन यादव,जयाबती मानिकपुरी,गनशो मरकाम सहित हितग्राही, स्वास्थ्य विभाग के स्वस्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, सुपरवाइजर उपस्थित थे।यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।